BB15 Contestant Jay Bhanushali की Daughter Tara का सबसे Emotional VIDEO VIRAL | Boldsky

2021-11-25 548

TV's most popular host and actor Jai Bhanushali is trying to consolidate his place in Bigg Boss 15. But in the show, Jai is often seen missing his little daughter Tara. In memory of Tara, Jai sleeps with her frock and accessories. At the same time, Jai's cute little princess is also missing her father a lot. Jai's wife Mahi has shared a special video of her daughter, which can touch anyone's heart. Desperate to meet father, Little Tara In the video, Jai's daughter Tara is seen admiring his photo on the TV screen. Tara can be seen trying to enter inside the TV to meet her father. Tara shouts papa-papa by placing her hand on Jai's picture on the TV screen and then in her cute style says- Papa come. Tara then kisses Jai on the TV screen. While sharing the cute video of Little Tara, Mahi wrote the caption – Looking for the door to enter inside....

टीवी के मोस्ट पॉपुलर होस्ट और एक्टर जय भानुशाली बिग बॉस 15 में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शो में अक्सर ही जय अपने नन्ही बेटी तारा को मिस करते हुए नजर आते हैं. तारा की याद में जय उनकी फ्रॉक और सामान को साथ लेकर सोते हैं. वहीं, जय की क्यूट लिटिल प्रिंसेस भी अपने पापा को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. जय की वाइफ माही ने अपनी बेटी का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो किसी का भी दिल छू सकता है. वीडियो में जय की बेटी तारा टीवी स्क्रीन पर उनके फोटो को निहारती हुई नजर आ रही हैं. तारा अपने पापा से मिलने के लिए टीवी के अंदर एंटर करने की कोशिश करते हुए देखी जा सकती हैं. तारा टीवी स्क्रीन पर जय की तस्वीर पर हाथ रखकर पापा-पापा चिल्लाती हैं और फिर अपने क्यूट अंदाज में कहती हैं- पापा आ जाओ. तारा इसके बाद जय को टीवी स्क्रीन पर किस भी करती हैं. लिटिल तारा का क्यूट वीडियो शेयर करते हुए माही ने कैप्शन लिखा- अंदर एंट्री करने के लिए दरवाजा तलाश कर रही है.

#JayBhanushaliDaughterTara